कार ने मारी एंबुलेंस को टक्कर, जन्म के 5 दिन बाद ही छिन गई मां

0
278
Ambulance collided, Kavadiya injured

आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़-नारनौल सड़क मार्ग पर बोलेरो ने आगे चल रही एक प्राइवेट एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर के समय एंबुलेंस रोहतक से डिलीवरी होने के बाद परिजनों को नारनौल लेकर जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार नारनौल शहर निवासी पवन कुमार की पत्नी रेशमा ने 10 जुलाई को बच्ची को जन्म दिया था।

14 जुलाई की रात मिली थी अस्पताल से छुट्टी

14 जुलाई की रात्रि अस्पताल से रेशमा को छुट्टी मिलने के बाद वह अपने बच्चे, पति औरसास के साथ नारनौल वापस जा रही थी कि अभी गांव कुक्सी के पास ही पहुंची थे कि इसी दौरान पीछे आ रही तेज रफ्तार बोलेरों गाड़ी ने उनकी एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही रेशमा की मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। रेशमा के पति पवन कुमार, सास और उनकी 5 दिन की बच्ची और एंबुलेंस चालक संदीप की हालत गंभीर बनी है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बोलेरो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और रेशमा के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.