नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
डीसी डॉ. जय कृष्ण आभीर के निर्देश पर बस स्टैंड महेंद्रगढ़ और अंबेडकर भवन में जल संरक्षण के लिए जारी मुहिम सेल्फी विद माई तलैया के तहत पानी बचाने के प्रयास में तेजी लाने के लिए जल शक्ति और पौधागीरी अभियान चलाया।

पानी की बूंद-बूंद कीमती, इसे बचाएं

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम महेंद्रगढ़ वकील अहमद मौजूद थे। उन्होंने बताया कि डीसी के निर्देश पर बारिश के पानी की एक-एक बूंद को बचाना है। हमारे जीवन के लिए पानी की बूंद बहुत कीमती है। हम उसे किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने देंगे। पानी को रोकने के लिए तलैया बनवाई जाए, जिससे कि तलैया में पानी इकट्ठा हो सके और जलस्तर का लाभ हमें मिल सके।

अभियान की सफलता के लिए करें सभी काम

उन्होंने कहा कि पानी बचाने के इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी सामाजिक संगठन तथा आम नागरिक लगे हुए हैं। यह एक अच्छा संकेत है। हम सब मिलकर इस अभियान को इसी प्रकार निरंतर जारी रखेंगे तथा इस अभियान को कामयाब बनाएंगे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि बारिश के इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएं, जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन