Mahendragarh News : ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य को भातृ शोक

0
171
Brotherly condolence to Dinesh Chandra Vaidya, head of Brahmin Sabha Mahendragarh.
स्वर्गीय रामकृष्ण वशिष्ठ की फाइल फोटो।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य के बड़े भाई प्राचार्य रामकृष्ण वशिष्ठ का 86 वर्ष की उम्र में उनके निवास भिवानी में आज देहांत हो गया। दिनेश चंद्र वैद्य ने बताया कि उनके बड़े भाई रामकृष्ण वशिष्ठ ने सेना में एजुकेशन हवलदार के पद पर सेवाएं दी।

उसके बाद हिंदू सीनियर सेकेंडरी रेवाड़ी और वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी में प्राचार्य के पद पर काफी लंबे समय तक अध्यापन और प्रबंध किया। शिक्षा जगत में उनका विशेष नाम है ।काफी समय से स्वर्गीय रामकृष्ण वशिष्ठ भिवानी रह रहे थे। स्वर्गीय रामकृष्ण वशिष्ठ का बड़ा बेटा प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी में जनरल मैनेजर है तथा दूसरा बेटा भिवानी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। बेटी फतेहाबाद कॉलेज में प्रोफेसर है। रामकृष्ण वशिष्ठ अपने पीछे दो बेटे, दो बेटियां छोड़ कर गए हैं। उनकी पुत्रवधू भी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।

रामकृष्ण वशिष्ठ ने अपना पूरा जीवन देश सेवा और आने वाली पीढ़ी को शिक्षा केवल के बल पर ऊंचा उठाने में दिया। स्वर्गीय रामचंद्र वशिष्ठ अपने पीछे भाई भूतपूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र वशिष्ठ, दिनेश चंद्र वैद्य, एडवोकेट सुरेश चंद्र वशिष्ठ, सतीश वशिष्ठ, दो बेटे, दो बेटियां एवं भरापूरा परिवार छोड़कर गए हैं।