Mahendragarh News : अंजलि झुग्गी पाठशाला के स्थापना दिवस पर हुआ मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान

0
99
Brilliant talents were honored on the foundation day of Anjali slum school
मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि एवं उपस्थित गणमान्य लोग। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी व अभिभावक।
  • शिक्षा से वंचित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास कर रही है अंजलि निशुल्क पाठशाला: पवन स्वामी
  • बच्चों पर उनकी इच्छा के विरुद्ध अनावश्यक दवाब न डाले अभिभावक: मोनू सम्राट

(Mahendragarh News) सतनाली। कोई भी प्रयास छोटा नहीं होता है हर प्रयास अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचता है, शिक्षा का दान सबसे बड़ा दान होता है और हमें शिक्षा से वंचित बच्चों के प्रोत्साहन के लिए सकारात्मक कदम उठाने चाहिए । अंजलि झुग्गी पाठशाला अपना कार्य लगन के साथ कर रही है। यह विचार प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन लोहारू के संस्थापक मास्टर पवन स्वामी ने कस्बे में संचालित की जा रही अंजलि निशुल्क झुग्गी पाठशाला के पांचवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और जो सामाजिक संगठन समाज के लिए काम कर रहे हैं उनका सहयोग करना चाहिए। अंजलि झुग्गी पाठशाला समाज में अपनी एक अलग पहचान बना रही है और हमारा फर्ज बनता है कि हम इनका सहयोग करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंची सरला पाठशाला चिड़ावा की संचालिका अनिता पूनियां ने बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री भेंट की। उन्होंने कहा कि कोई भी अलग काम जब किया जाता है तो अनेक प्रकार की समस्याएं आती हैं लेकिन अपने दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के साथ हम बाधाओं को पार कर सकते हैं।

कार्यक्रम में रक्तवीर परिवार चरखी दादरी से राजेश सोनी और उनकी टीम, नारनौल से स्लम बस्ती में शिक्षा से वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रही हनी गुप्ता की टीम ने भी बच्चों का हौंसला बढ़ाया। इस बारे में जानकारी देते हुए एक छोटी सी पहल ग्रामीण ट्रस्ट के अध्यक्ष नीरज सतनाली और अंजलि झुग्गी पाठशाला संचालिका अंजलि तंवर ने बताया कि आज से 5 साल पहले बाल दिवस के अवसर पर स्लम बस्ती और झुग्गी झोपड़िया में रहने वाले शिक्षा से वंचित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए निशुल्क पाठशाला की शुरुआत की थी अब लगातार कक्षाएं लग रही है और बच्चों के अभिभावक भी सहयोग कर रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में 21 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र कालू की गलत फैमिली सीरियल में कालू का पात्र निभा रहे मोनू सम्राट ने कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया। कालू ने अपने चिर परिचित अंदाज में सीरियल के डायलॉग सुनाएं और बच्चों ने व उपस्थित युवाओं ने उनके साथ फोटो व सेल्फी ली ।

कालू ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों पर दबाव न देकर उनकी इच्छा अनुसार कोर्स करने दे और उनका सहयोग करें। कार्यक्रम में पतंजलि योग प्रचारक विजय सिंह, ममाज सदस्य अनूप रिवासा, रवि वालिया, रविन्द्र कसवां, जोनी शेखावत, प्रवीण समसावास , पवन लोहरवाड़ा, जतिन रोहिल्ला आदि गणमान्य लोगों ने पहुंचकर बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।

 

यह भी पढ़ें :  Jind News : मॉक ड्रिल से जांची अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाएं