Mahendragarh News : राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की मेधावी छात्राएं गोल्ड मेडल से सम्मानित

0
257
Brilliant students of Government Women's College Mahendragarh awarded with Gold Medal
कॉलेज प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों के साथ गोल्ड मेडल से सम्मानित छात्रा।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी के तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन दिनांक 5 सितम्बर 2024 को हुआ जिसमें राजकीय महिला महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ की छात्राओं ने बी. ए. इंग्लिश ऑनर्स में 2 गोल्ड मेडल प्राप्त किए । महाविद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह ने बड़े हर्ष के साथ सूचित किया कि महाविद्यालय की छात्रा तमन्ना पुत्री संजय कुमार ने सत्र 2020-23 व सोनम पुत्री मुनेलाल ने सत्र 2021-24 में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने महाविद्यालय परिवार एवं माता पिता का नाम रोशन किया है । प्राचार्य महोदय ने इन छात्राओं की सफलता का श्रेय इनकी कठोर मेहनत व समस्त अंग्रेजी विभाग के मार्गदर्शन को दिया । अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. महेश यादव ने बीते वर्षो में अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट श्रेणी में रखा । डॉ. महेश यादव ने इन छात्राओं को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष श्रीमती कविता रानी, अंग्रेजी विभाग से डॉ. अविनाश यादव, डॉ. छोटेलाल यादव एवं डॉ. सुनीता यादव ने अत्यंत खुशी जाहिर की । इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार में खुशी व उत्साह की लहर का का संचार हुआ।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : चौथे दिन की कथा में हुआ वामनावतार व श्रीकृष्ण जन्म का वर्णन