• राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग 11 जुलाई को पाया दूसरा स्थान
  • सर्वांगिण विकास के लिए खेलों को महत्व देना अनिवार्य है: कर्मवीर

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय लड़कों और लड़कियों की पहली जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में श्री कृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ के बॉक्सिंग खिलाड़ी कशिश ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

8 से 11 जुलाई तक रोहतक में थी चैंपियनशिप

बॉक्सिंग कोच महिपाल यादव ने बताया कि लड़कों और लड़कियों की चैंपियनशिप बॉक्सिंग प्रतियोगिता रोहतक जिले में सम्पन्न हुई। जो बीते 8 से 11 जुलाई तक आयोजित की गई। कोच ने बताया कि राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ के तीन विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी शानदार प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने बताया कि 80 प्लस भारवर्ग में कशीश ने पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

अनुशासन और लक्ष्य के लिए खेलना अनिवार्य

इस अवसर पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने खिलाड़ियों से कहा कि जब शिक्षण को एक नई दिशा, एक नया प्रोत्साहन तथा एक नया आयाम मिल जाए तो वह विश्व का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण बन जाता है। इसी प्रशिक्षण का परिचय देते हुए राज्य स्तर पर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के खिलाड़ी कशिश ने एक नई पहचान कायम की है। उन्होंने कहा कि खेल को अनुशासन व लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए खेलना चाहिए। राव ने यह भी बताया कि सर्वांगीण विकास के लिए यह अनिवार्य है कि हम खेल को भी बराबर महत्व दें।

श्रीकृष्णा स्कूल जीत रहा प्रतियोगिताएं

इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए उचित मार्गदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिले में मुक्केबाजी प्रशिक्षण की मेहनत रंग ला रही है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ के मुक्केबाजी ने रोहतक में आयोजित बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल लगातार विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में राज्य स्तर पर अपने आपको श्रेष्ठ साबित करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं।

सफलता की इस सीढ़ी में एक नया आयाम जोड़ते हुए श्रीकृष्णा स्कूल के खिलाड़ी बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए रोहतक में अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल आगमन पर बॉक्सिंग खिलाड़ी कशीश को मेंडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल खेल प्रबंधक सोमदत्त शर्मा, कोच महीपाल, शैलेंद्र, पूनम और वॉलीबॉल कोच कृष्ण खटाना सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन