Mahendragarh News : ग्राम बवानिया में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

0
90
Blood donation camp organized in village Bawania
रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते।

(Mahendragarh News)  महेंद्रगढ़। हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में 1 नवंबर को ग्राम-बवानिया जिला-महेंद्रगढ़ (हरियाणा) में सर्वोदय संगठन के कर कमलों से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, नारनौल के तत्वाधान में किया गया।

इस अवसर पर ग्राम बवानिया के सिविल जज डॉ. विकास यादव बतौर मुख्य अतिथि तथा राजेश शर्मा, मैनेजर, गुड़गांव ग्रामीण बैंक, बवानिया बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि सिविल जज ने स्वयं भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर ग्रामीणों ने भाग लिया। इसमें गांव की महिलाओं ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया तथा लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर पड़ोस के गांवों के युवा साथियों ने भी रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। इस शिविर में अधिकतर रक्तदाता सर्वोदय संगठन, बवानिया के युवा साथी रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा