• रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है : उपायुक्त डॉ. विवेक भारती
  • रक्तदान शिविर में 70 युवाओं ने किया रक्तदान

(Mahendragarh News) नारनौल। जिला रेडक्रास सोसायटी एवं एचडीएफसी बैंक नारनौल के सहयोग से आज मोहल्ला आदर्श नगर में पंडित जगदीश प्रसाद व्यास एवं अशोक कुमार व्यास की स्मृति में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान कैंप का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में 70 युवाओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया।

उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा दिया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने के काम आता है। इस मौके पर डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नही हैं इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम करने वाली संस्थाओं का विशेष महत्व होता है। एचडीएफसी बैंक, रेडक्रास स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ. संगीता यादव, कृष्णा सोनी, दिनेश यादव डब्ल्यूबीओ मैनेजर, मनोज, हेमंत, महेन्द्र सिंह, रमेश बोहरा, ओमप्रकाश, राजकुमार व्यास, अजित सिंह, रविन्द्र यादव एवं टीम के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अंतर राज्जीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित