नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
नगरपालिका महेंद्रगढ की मतगणना का कार्य आज जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतगणना के लिए नारनौल की महिला आईटीआई में केंद्र बनाए गए थे। महेंद्रगढ़ नगरपालिका चेयरमैन पद पर बीजेपी के रमेश सैनी ने निर्दलीय उम्मीदवार नवीन राव को 4398 मतों से हराया। रमेश सैनी को कुल 7853 मत मिले जबकि नवीन राव को 3455 मत मिले।
चेयरमैन मतगणना परिणाम
राउंड-1 राउंड-2 राउंड-3 राउंड-4 राउंड-5 कुलमत
रमेश सैनी बीजेपी 982 1907 2670 1605 689 7853
संदीप पुत्र ओमप्रकाश बीएसपी 34 49 23 310 23 439
भूपेंद्र कुमार आप 40 158 55 149 62 464
नवीन राव निर्दलीय 641 1201 349 780 484 3455
बिजेंद्र सिंह निर्दलीय 1339 440 181 595 725 3280
संदीप पुत्र अभय निर्दलीय 12 10 05 28 08 63
नोटा नोटा 15 21 18 44 17 115
पार्षद मतगणना परिणाम
महेंद्रगढ वार्ड नंबर 1 से सरिता राठी पार्षद बनी। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 से रजनीश कुमार, वार्ड नंबर 3 से अशोक कुमार, वार्ड नंबर 4 से ममता, वार्ड 5 से मंजू कौशिक, वार्ड नंबर 6 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 7 से भतेरी बाई, वार्ड नंबर 8 से निखिल, वार्ड नंबर 9 से देवेंद्र सैनी, वार्ड नंबर 10 से सीमा रानी, वार्ड नंबर 11 से शारदा देवी, वार्ड नंबर 12 से विष्णु कुमार, वार्ड नंबर 13 से सुरेंद्र, वार्ड नंबर 14 से सुखबीर व वार्ड नंबर से 15 से सुनील कुमार पार्षद बने।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत