Mahendragarh News : भाजपा नेता ने ग्रुप सी व डी की नौकरियों में चयनित युवाओं को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी

0
130
BJP leader congratulated the youth selected for Group C and D jobs
चयनित युवाओं को मिठाई खिलाकर बधाई देते भाजपा नेता सुधीर दीवान।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा ग्रुप सी व डी की नौकरियों में महेंद्रगढ़ जिले से लगभग 1950 युवाओं का चयन हुआ है। इस परिणाम से क्षेत्र में सरकार की वाह वाई हुई, तो वहीं युवाओं में खुशी का माहौल है। वहीं अब भाजपा नेता सुधीर दिवान युवाओं को मिठाई खिला कर बधाई दे रहे है ।

पहले जब कभी किसी युवा को नौकरी मिलती थी तो वो अपने नेताओं को मिठाई खिलाकर उनका आभार प्रकट करते दिखाई पड़ते थे लेकिन अब इसका उल्टा परिणाम देखने को मिल रहा है। जब हरियाणा सरकार द्वारा ग्रुप सी व डी की नौकरियों के परिणाम घोषित हुए तो उसमें महेंद्रगढ़ जिले से लगभग 1950 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली।

इस परिणाम से क्षेत्र में सरकार की वाह वाई की बात सामने आई तो युवाओं में खुशी का माहौल है। वही जिले के गांव बलाना में 5 जरुरतमंद परिवारों के युवाओं को नौकरी मिली। उनके परिणाम आने पर आज भाजपा के नेता सुधीर दिवान उनके गांव पहुंचे और उन्होंने चयनित युवाओं को फूल मालाओं के साथ मिठाई खिला कर उन्हें बधाई दी।

उनके इस सम्मान के तरीके को ग्राम वासियों ने काफी सरहाया और गांव के युवाओं को नौकरी मिलने पर भाजपा सरकार की वाह वाई की। इस अवसर पर सुधीर दिवान ने कहा कि पहले एक ऐसा कार्य होता था कि जब किसी को नौकरी मिलती थी तो उसे अपने नेताओं का आभार प्रकट करने के लिए उन्हें मिठाई देनी पड़ती थी। लेकिन अब भाजपा की तीसरी बार की सरकार में बिना किसी पर्ची व खर्ची के पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरी देकर स्वागत योग्य कार्य किया है। आज मैं चयनित युवाओं को मिठाई खिला कर उन्हें बधाई देते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

चयनित युवाओं ने कहा कि हमे आज जो नौकरी मिली है उसके लिए हरियाणा सरकार का आभार प्रकट करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार