महेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया गया भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव

0
389
Birthday of Lord Shani Dev
Birthday of Lord Shani Dev

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के कानौड़िया मौहल्ले में स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर के प्रांगण में शनिदेव महाराज का जन्मोत्सव प्रात: कलश यात्रा निकालकर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया तथा इसकी पूर्व संध्या पर भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे सतीश श्रवण एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति तथा राजन-साजन द्वारा सुन्दर-सुन्दर झांकियां प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रमेश सैनी थे जिन्होंने शनिमंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें : शहरवासी अब घर बैठे ही ऑनलाइन होंगे प्रॉपर्टी संबंधित सभी कार्य

शनिदेव को नवग्रहों में न्यायधीश का सौंपा है काम

रमेश सैनी ने अपने सम्बोधन में बताया कि भगवान सूर्य और उनकी पत्नी छाया की संतान शनिदेव अगर किसी पर मेहरबान हो तो वो उसे धन-धान्य से परिपूर्ण कर देते हैं क्योंकि भगवान शंकर ने शनिदेव को नवग्रहों में न्यायधीश का काम सौंपा है। कार्यक्रम का आगाज पार्टी के संचालक सतीश श्रवण के द्वारा गणेश वंदना से किया गया। उन्होंने शनिदेव महाराज के और भी अनेक भजन ( शनि की सात सवारी, सातों की महिमा न्यारी तथा लक्ष्मी जी और शनिदेव में बहस छिड़ी आदि ) गाकर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। पार्टी गायक संजू सैनी ने ( शनि तेरी कृपा से दिन मेरा चला आदि ) भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। अन्य कलाकार दिनेश भगत, इन्द्रजीत, रमल, विकास, अजय आदि ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित

इस अवसर पर पं. सुभाष ज्योतिषी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, दयापाल, हरिकिशन सांडी, अनिल सेठ, विजय अरोड़ा, पौंचा सैनी, नवीन राव, दीपक, सुनील, राजेश, मनोज सोनी, टीटू हलवाई सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने वीसी के बाद ली अधिकारियों की बैठक, संदर्भित विषय को लेकर दिए जरूरी निर्देश