Mahendragarh News : बवानियां में हवन व पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

0
148
Birthday celebrated by performing havan and planting trees in Bawaniya
हवन कर वैदिक ढंग से जन्मदिन मनाते।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। गांव बवानियां में दिलबाग सिंह के सुपौत्र प्रणव आर्य के दश वर्ष का होने पर उसका जन्मदिवस वैदिक ढंग से मनाया गया। सुबह जनपद के आर्य समाज के लोगों ने मिलकर वैदिक यज्ञ किया । गांव व बाहर से आये लोगों ने यज्ञ में आहुतियां दी। प्रणव अपने पिता जी राजेन्द्र आर्य के साथ यज्ञमान रहा। यज्ञ वेदप्रकाश आर्य, सिसोठ ने करवाया तथा यज्ञ के बाद पंडित सतीश आर्य रसूलपुर ने प्रवचन के माध्यम से आये हुए सभी लोगों को सनातन ढंग से जन्मदिन मनाने के लिए प्रेरित किया। सभी को वैदिक सनातन संस्कृति की ओर लौटने के लिए संदेश दिया । उसके पश्चात भजन के माध्यम से हवन में बैठी महिलाओं व युवाओं को श्रीकृष्ण जी के जीवन पर व्याख्यान करके उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया । यज्ञ में माता केसर देवी महेंद्रगढ़, मनोज आर्य खेड़ा, मानव आर्य महेंद्रगढ़ व गांव के व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और प्रणव को आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं दी। सायंकाल प्रणव ने गांव में पौधे लगाकर ऐसे अवसरों पर पौधारोपण का भी संदेश दिया ।