नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
जन्म और मृत्यु ईश्वर के अधीन है। सांसारिक चोला छोड़ने के बाद इंसान की अच्छाई और बुराई ही पीछे रह जाती है। उपरोक्त विचार एमपीएचई एसोसिएशन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार चौहान ने गांव डुलाना निवासी लगभग 88 वर्षीय समाजसेवी होशियार सिंह के देहांत पर शोक सभा में परिजनों को ढांढस बंधाते हुए व्यक्त किए।

स्वर्गीय होशियार सिंह का निधन

स्वर्गीय होशियार सिंह का ह्रदय गति रुक जाने से बीते रविवार को निधन हो गया था। वे अपने पीछे दो बेटे, बेटी, नातिन व पोते-पोतियां सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। वे हरियाणा रोड़वेज विभाग से निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त थे । वे धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।

आकस्मिक निधन पर शोक जताया

उनके आकस्मिक निधन पर सामाजिक कार्यकर्ता सुजान मालड़ा, अनूप रिवासा, आचार्य जयसिंह महाराज, कन्हैयालाल, रणसिंह मालड़ा, इंस्पेक्टर भंवर सिंह, प्रवक्ता राजेश, धर्मवीर चिकना प्रधान, एडवोकेट परमजीत, मुकेश बाबूजी, आजाद, डॉ. धर्मेंद्र, अभय सिंह व डा. रतनलाल कौशिक आदि ने शोक जताया।