Mahendragarh News : बिंदु चौधरी ‘जीआर प्राउड अवार्ड’ से सम्मानित

0
206
Bindu Chaudhary honored with 'GR Proud Award'
बिंदु चौधरी को 'जी आर प्राऊड अवार्ड' से सम्मानित करते मनोज गौतम।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।शहर के महाराणा प्रताप चौक सतनाली मोड़ पर स्थित हारट्रोन स्किल एवं कंप्यूटर सेंटर पर विश्व मलाला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी संस्थान की पूर्व विद्यार्थी बिंदु चौधरी ने कहा कि मलाला दिवस मनाने का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षित करना और शिक्षा के वातावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। विश्व मलाला दिवस पाकिस्तान की समाज सेवी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है क्योंकि मलाला ने अपने जीवन में जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई।

मलाला का जीवन मानवता के प्रति सम्मान में खड़ा हुआ दिखाई है देता 

मलाला ने दृढ़ संकल्पित होकर महिलाओं के सम्मान और शिक्षा के लिए आतंकवादी तालिबानी सोच से भी लोहा लिया। मलाला का जीवन मानवता के प्रति सम्मान में खड़ा हुआ दिखाई देता है, जो युवा पीढ़ी को मार्गदर्शित करता रहेगा।कार्यक्रम के अध्यक्ष के तौर पर पधारे सवेरा स्वयं सेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि विश्व में सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला ने नारियों को सशक्त बनाने और समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए क्रांतिकारी मुहिम चलाई।

विपरीत परिस्थितियों में नारी शिक्षा और मानवता के लिए कार्य करते हुए उनको बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। जब मलाला 15 साल की थी तब उन्हें तालिबान के आतंकवादियों ने उनके घर के पास सर पर गोली मार दी थी क्योंकि उन्होंने लड़कियों के लिए शिक्षा के अधिकार की वकालत की थी।

बिंदु चौधरी को प्रवक्ता पद पर चयन होने पर ‘जीआर प्राउड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया

मलाला इस हमले में चमत्कारिक रूप से बच गई थी। मलाला द्वारा चलाए गए अभियानों के द्वारा लाखों लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिली है। इस अवसर पर हारट्रोन स्किल एवं कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर की पूर्व विद्यार्थी रही बिंदु चौधरी को प्रवक्ता पद पर चयन होने पर ‘जीआर प्राउड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। संस्थान की प्रवक्ता पूनम यादव ने कहा कि बिंदु चौधरी विभिन्न माध्यमों से शिक्षा, पर्यावरण एवं संस्कृति संरक्षण के कार्यों से बड़ा सामाजिक योगदान दे रही हैं। बिंदु चौधरी का व्यक्तित्व हारट्रोन में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

प्रवक्ता पद पर चयन होने की खुशी में बिंदु चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को जलपान भी करवाया और मेहनत के बल पर आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर मोनिका, प्रियंका, दीपिका, महक, सुषमा, नैंसी, अनमोल, मनजीत, प्रियांशु, जयवीर, दीपक आदि काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।