(Mahendragarh News) सतनाली। सतनाली- महेंद्रगढ मुख्य सडक़ मार्ग पर हुए सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र घायल हो गया। मृतका की पहचान गांव ढ़ाढोत निवासी सुनील देवी के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ढ़ाढोत निवासी महिला सुनील देवी अपने पुत्र सुजीत के साथ बाईक पर सवार होकर सतनाली से वापस अपने गांव जा रहे थे।

इस दौरान गांव सुरेहती व बारड़ा के बीच एक तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। बोलेरो पिकअप की टक्कर के बाद कार उनकी सुजीत की बाइक से टकरा गई जिस कारण बाईक सवार महिला सुनील व उसका पुत्र गिर गए तथा सुनील देवी को गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे में बोलेरो पिकअप चालक व कार चालक भी घायल बताए जा रहे है जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : श्रीराम कथा एवं दुर्लभ सत्संग के शुभारंभ से पूर्व भव्य प्रभात फेरी का आयोजन