Mahendragarh News :कार और बाईक की टक्कर में बाइक सवार की मौत

0
92
Bike rider dies in collision between car and bike

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। सतनाली के गांव डालनवास में एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में बाइक सवार घायल युवक ने 19 अगस्त की शाम को पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया। परिजनों की शिकायत पर सतनाली पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  गांव सुरेहती जाखल निवासी जगजीत सिंह ने पुलिस दी शिकायत में बताया कि 18 अगस्त को बेटा हेमंत मोटरसाइकिल लेकर किसी काम से गांव डालनवास आया था। वह उसके गांव का जितेंद्र अपने काम से रिश्तेदारी में गए हुए थे। जब हम वापस अपने घर आ रहे थे तो मेरा लड़का हेमंत डालनवास बस स्टैंड पर हमें मिला, जो हमारे आगे अपनी मोटरसाइकिल पर घर के लिए निकला, हम लोग दूसरी मोटरसाइकिल पर थे।

सुबह लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर स्कूल से आगे निकले तो आगे से एक कार चालक ने हेमंत की मोटरसाइकिल को गलत दिशा में आकर टक्कर मारी, जिससे वहीं पर मोटरसाइकिल से गिर गया। जब हम उसे संभालने लगे, तो सफेद कार चालक अपनी गाड़ी को मौके से भगा ले गया। एम्बुलेंस ने मेरे लड़के को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में लेकर आए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रोहतक रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान 19 अगस्त शाम 7 बजे रोहतक पीजीआई में मेरे लड़के हेमंत ने दम तोड़ दिया।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें राजनीतिक दल : मोनिका गुप्ता