Mahendragarh News : भु भक्ति मानव को मानवता के रास्ते पर आगे बढ़ाती है- रामबिलास शर्मा

0
149
Bhu Bhakti moves man forward on the path of humanity - Ram Bilas Sharma
हरिद्वार में कावड़ उठाने के अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा वह उनके परिजन।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्रावण मास में भोलेनाथ की भक्ति का एक अलग ही महत्व होता है। जो लोग सच्चे मन से प्रभु भक्ति करते हैं। भोलेनाथ उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। उक्त विचार सोमवार को पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने हरकी पौड़ी से उनके छोटे भाई राजेंद्र उर्फ राजू शर्मा द्वारा लगातार 41वीं कावड़ उठाते समय व्यक्त किए। पूर्व मंत्री प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि प्रभु भक्ति मानव को मानवता के रास्ते पर आगे बढ़ाती है साथ ही मानव को सद्कर्म करने का संदेश भी देती है।

उन्होंने कहा कि आज हरकी पौड़ी, हरिद्वार से परिवार की 41वीं कांवड को अनुज भाई राजेंद्र शर्मा उर्फ राजु ने बाबा बोले शंकर के आशीर्वाद से उठाई है। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज भी भगवान बोल शंकर के भक्त थे उनका परिवार निरंतर हरिद्वार गंगोत्री से कावड़ लाकर महेंद्रगढ़ में जलाभिषेक करवाता रहता है वे स्वयं भी अनेकों बार कावड़ ला जा चुके हैं।

पूर्व शिक्षा मंत्री ने परिवार के साथ हरिद्वार में हर की पौड़ी पर स्नान किया वह सब की खुशी और मंगल कामना के लिए विनती की। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा की पत्नी बिमला शर्मा सहित अनेकों परिजन मौजूद रहे।