Mahendragarh News : श्री आदर्श रामलीला कमेटी में भवन निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

0
219
Bhoomi pujan was done for the construction of building in Shri Adarsh ​​Ramlila Committee.
भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन करते श्री आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारी।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के सब्जी मंडी की तरफ वाले प्रथम तल पर बनने वाले दो कमरों व हॉल के लिए आज भूमि पूजन किया गया। इस निर्माण कार्य के पूजन के यजमान नवीन पंसारी और सुरेश कुमार यादव पूर्व उप-अधीक्षक राजकीय महाविद्यालय का परिवार रहा। सुरेश कुमार यादव ने अपने भाई महावीर यादव व नवीन पंसारी ने अपने भतीजे चार्टर्ड अकाउंटेंट रविन्द्र पंसारी के साथ पूजन किया। पंडित हरिशंकर कौशिक ने विधिवत रूप से यह पूजन कार्यक्रम किया। यह निर्माण कार्य ठेकेदार पोपट प्रजापत एवं नरेश यादव आर्किटेक्ट की देख रेख में हो रहा है।

गौरतलब है कि एक रूम सेट बनाने के लिए पांच लाख रूपये सुरेश कुमार यादव पूर्व उप- अधीक्षक राजकीय महाविद्यालय ने अपनी माता श्री सरस्वती देवी व पिता श्री धनराज जी यादव  की याद में और एक रूम सेट बनाने के लिए पांच लाख रूपये नवीन पंसारी परिवार ने अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी बृजमोहन गोयल पंसारी जी की याद में दिए है और पांच लाख रूपये रामलीला कमेटी के पास बचत के पहले से मौजूद हैं, बाकी रूपये सहयोगियों से ले लिए जाएंगे।
आमजन के अनुसार शहर में एकमात्र सबसे बड़ी, सबसे सस्ती शहर के बीच में यही एकमात्र संस्था है जो तीन दिन के लिए मात्र 500 रूपये में बिजली पानी सहित मुफ्त बराबर मिलती है।

इस मौके पर हरिसिंह यादव, मनोहर लाल यादव, लक्ष्मीनारायण सैनी, नत्थू राम शर्मा, जोगेंद्र सेठ, मंगल साहब, वीरेंद्र पूर्व पार्षद, डॉक्टर ताराचंद सैनी, तुलसी राम शर्मा, मोहन जोशी, एडवोकेट विकास गोयल, शिवरतन मेहता, बच्चन सिंह यादव, सुरेंद्र दहिया, गोविन्द सैनी, ईश्वर सैनी, राजेंद्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, ललित यादव, ताराचंद शर्मा, विष्णु शर्मा, सुरेश गोस्वामी, प्रकाश सैनी, भगवान दास सैनी, सोनू बंसल, नवीन महायच, विजय प्रजापत आदि हाजिर थे।