(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आज खंड स्तर पर सीडीपीओ कमला देवी सोनी की अध्यक्षता में सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर मोना यादव रही। इस कार्यक्रम में सर्किल स्तर पर रही विजेता माताओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में महिलाओं से प्रश्नोत्तरी की गई। इसमें बच्चों के टीकाकरण, पोषण स्तर व देखभाल संबंधी सवाल पूछे गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मांडोला से संजू कुमारी, द्वितीय स्थान निहालावास से शीला बाई, तृतीय स्थान सतनाली से अनिता ने प्राप्त किया।
इस मौके पर सीडीपीओ कमला देवी सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 4 हजार रुपए, द्वितीय स्थान महिला को 3 हजार रुपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 2 हजार रुपए सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

इस मौके पर सुपरवाईजर अनिता कुमारी, शिवानी यादव, सुमन बाई, राजबाला, चंचल, सीमा, सुनिता व दर्शन, लिपिक पूनम, डीईओ सोनी व देवदार भगत बिरेंद्र मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग