(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आज खंड स्तर पर सीडीपीओ कमला देवी सोनी की अध्यक्षता में सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में डीएसपी मोहम्मद जमाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि मोहम्मद जमाल ने कहा कि महिलाओं ने अपने परिवार के साथ-साथ अपने बच्चों की भी देखभाल की। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं की सराहना की व विजेता महिलाओं को बधाई दी। इस कार्यक्रम में सर्किल स्तर पर रही विजेता माताओं ने भाग लिया। महिलाओं से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गई।

इसमें बच्चों के टीकाकरण, पोषण स्तर व देखभाल संबंधी सवाल पूछे गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मांडोला से संजू देवी, द्वितीय स्थान निलाहावास से शीला बाई, तृतीय स्थान सतनाली से अनीता ने प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजेता महिलाओं को चेक देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सीडीपीओ कमला देवी सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 4 हजार रुपए, द्वितीय स्थान महिला को 3 हजार रुपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 2 हजार रुपए सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे। इस मौके पर एडवोकेट सुमन, सुपरवाइजर अनिता कुमारी, नीतू यादव, सुमन बाई, शिवानी, दर्शना, सुनिता कुमारी, चंचल व सीमा, सहायक संदीप, लिपिक पूनम, डीईओ सोनू उपस्थित रहे।