(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आरपीएस विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को पौराणिक मान्यताओं को जीवत रखने तथा धार्मिक परंपराओं को बनाए रखने को लेकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राथमिक व मिडिल विभाग के विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने कृष्ण की लीलाओं से संबंधित प्रसंगों का अभिनय कर सभी का मन मोह लिया।

इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि पर्वो में हमारे संस्कार रचे बसे हैं। हमें अपनी नई पीढ़ी को इन पर्वों के महत्व से न केवल अवगत करवाना, बल्कि उनमें रचे बसे संस्कारों से भी उन्हें रूबरू कराना है। ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने भी उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों और शिक्षकों को पर्व की बधाई देते हुए छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम की सराहना की। संस्था प्रधानाचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने विद्यार्थियों की सुन्दर प्रस्तुतिेयों की प्रशंसा करते हुए बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने की प्रेरणा देती है।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा जन्माष्टमी के पर्व को दर्शाती कृष्ण जन्म, कृष्ण की बाल लीला, राधा कृष्ण, ग्वालों संग गाएं चराना, मटकी फोड़ कार्यक्रम को सभी ने सराहा। बच्चों ने कृष्ण-यशोदा मैया, कृष्ण-बलराम, कृष्ण-सुदामा, कृष्ण-गोपियों से संबंधित कृष्ण की लीलाओं का सुन्दर अभिनय किया। इसी के साथ विद्यालय के बच्चों ने भजन, कविताएं, भाषण और गीता के श्लोक भी प्रस्तुत किए। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा और कृष्ण के बालरूप की झांकी प्रस्तुत की। दही-डांड़ी नृत्य को बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। राधा-कृष्ण और ग्वाल बाल ने श्रद्धापूर्वक राधा-कृष्ण के जयकारे लगाकर वातावरण को कृष्णमय बना दिया।