(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान और उनके अधिकारों के प्रति संकल्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। यह बात महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने आज राजकीय कॉलेज के सभागार में दिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में कही। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. विवेक भारती भी मौजूद थे।

एपीसीपीएल के सौजन्य से लगभग 55 लाख से अधिक के उपकरण वितरित

जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलिम्को) द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय के तत्वाधान में 288 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण दिए गए। अरावली पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर योजना के सौजन्य से लगभग 55 लाख 54 हजार 818 रुपए खर्च किए गए हैं।

इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि दिव्यांगजनों के अधिकारों के प्रति हम सभी सजग रहेंगे तो उनके जीवन को सुगम बनाने की अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभा पाएंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों की सबसे ज्यादा चिंता की है। यूडीआईडी कार्ड देश के हर हिस्से में दिव्यांगजनों को सहूलियत के लिए बनाया है। पीएम व सीएम सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं।  जिला प्रशासन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से कार्यक्रम आयोजित करवाया है। भविष्य में भी इसी प्रकार कैंप लगाकर दिव्यांगजनो की सहायता की जाए।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए रेडक्रास के हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में हरियाणा राज्य में लगभग 16.84 करोड़ रुपए के सहायक उपकरण वितरित किए गए। एपीसीपीएल के महाप्रबंधक राकेश शर्मा ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति को संबोधित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, एसडीएम संजीव कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, नोडल अधिकारी एलिमको योगेश कुमार, जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव बलवान सिंह, डॉ. एसपी सिंह के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

खिल उठे दिव्यांगजनों के चेहरे

जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में सहायक उपकरण तथा बैटरी चलित तिपहिया साइकिल मिलने के बाद दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी छा गई। इस दौरान 288 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण दिए गए। इसमें 116 बैटरी चलित तिपहिया साइकिल शामिल हैं। इसके अलावा 172 अन्य सहायक उपकरण है। दिव्यांगजनों ने कहा कि ये सहायक उपकरण उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना दिया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स