(Mahendragarh News) नारनौल। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में आज संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल ने बैंक सखी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्षेत्र में यदि आपका भावनात्मक लगाव है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं कि उस क्षेत्र में आपको सफलता की प्राप्ति ना हो। इसलिए जिस भावना से आप यहां प्रशिक्षण लेने के लिए आई हो उसी के अनुरूप आपको प्रशिक्षण लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि सीखने की कोई सीमा नहीं होती है।

किसी भी देश की प्रगति में महिलाओं की एक अहम भूमिका होती है: संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल

हर व्यक्ति जीवन पर्यन्त सीखता ही रहता है। किसी भी देश की प्रगति में महिलाओं की एक अहम भूमिका होती है और कोई भी समाज, देश तभी विकसित हो सकता जब महिलाओं की सक्रिय भागीदारी हो।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से हम समाज के ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र की महिलाओं को जागृत कर ज्यादा से ज्यादा समूह का गठन करें। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा स्कीमों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, मुद्रा लोन इत्यादि स्कीमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एसएचजी महिला बेगपुर अटेली से आशा देवी, संकाय सदस्य कुलदीप सिंह, कृष्ण कुमार, हरिश चन्द्र व सुभाष मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन