(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। स्थानीय कर्मचारी कॉलोनी में हनुमान जी के रोट के उपलक्ष्य में बालाजी के जागरण का आयोजन करवाया गया ।
रामकुमार मैहरा की ओर से कुलगुरु बाबा जगनदास महाराज के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के यजमान राजेश कुमार खुशहाल एवं मीना देवी सपरिवार थे जबकि दरबार का पूजन पंडित हरिशंकर कौशिक के द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण से करवाया गया।
कार्यक्रम का आगाज श्री आदर्श संकीर्तन मंडल महेंद्रगढ़ के संचालक अमरसिंह सोनी के द्वारा गणेश वंदना “गजानन कर दो बेड़ा पार, आज हम तुम्हें मनाते हैं” गाकर किया गया ।
उन्होंने बालाजी के और भी अनेक भजन “अंजनी का लाला गुण थारा गावां जी”तथा “दुनिया में देव हजारों हैं, बजरंगबली का क्या कहना” आदि गाकर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
महेंद्रगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार सत्येंद्र वशिष्ठ ने अपने भजनों के माध्यम से शबरी द्वारा भगवान राम को झूठे बेर खिलाए जाने का सुंदर वर्णन करके दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया तथा गायक कलाकार हरिशंकर कौशिक ने “मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे” भजन गाकर खूब तालियां बटोरीं ।
अन्य कलाकार सोनू सोनी व मुरली भगत ने अपने-अपने भजनों के माध्यम से दर्शकों को खूब रिझाया। इस दौरान बालाजी के अलौकिक श्रंगार, अखंड ज्योति एवं साउंड सर्विस की भी लोगों ने बहुत सराहना की।
इस अवसर पर संगीतकार बृहस्पति शास्त्री, राजसिंह इंदौरा, मोहित कुमार, सुभाषचंद, खुशहाल मैहरा, अनिल कुमार जेई, अभिषेक दुबे, रामफल, सुनीता एडवोकेट, डाक्टर शानू मैहरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित