Mahendragarh News : बहुजन समाज पार्टी ने किया पार्टी संगठन का विस्तार

0
165
Bahujan Samaj Party expanded the party organization
नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी चिन्ह के पटके पहनाकर स्वागत करते।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। बहुजन समाज पार्टी महेंद्रगढ़ की विधानसभा स्तरीय बैठक रविदास मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए सतवीर जोनावास को विधानसभा अध्यक्ष, विजय सैन विधानसभा उपाध्यक्ष, रामकिशन नंगला व जयभगवान ग्रेवाल को विधानसभा प्रभारी, मुकेश कुमार बहुजन वालिंटियर फोर्स संयोजक मनोनीत किए गए।

जिला अध्यक्ष प्रमोद कटारिया ने पार्टी चिन्ह के पटके पहनाकर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा हरियाणा प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी व इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का मजबूत गठबंधन बना है दोनों पार्टियां मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी व संयुक्त घोषणा पत्र जारी कर हरियाणा में सरकार बनाने के लिए के लिए पूरी मजबूती से तैयारी की जाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी महेंद्रगढ़ धर्मेंद्र बासडी, सुभाष चौहान, जयवीर बौद्ध नावां, भूपसिंह ढाणी फोगाट, रविंद्र निंबल, कैलाश मास्टर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।