(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा जयरामदास सेवा समिति महेंद्रगढ़ द्वारा पाली धाम के बाबा जयरामदास महाराज के मेले के मद्देनजर पैदल ध्वजा यात्रा निकाली गई ।
151 श्रद्धालुओं ने उठाई बाबा की ध्वजा
इस ध्वजा यात्रा के मुख्य अतिथि पाली गांव में स्थित बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी के प्रधान श्री भंवरसिंह कप्तान थे जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर बाबा की ध्वजा यात्रा को रवाना किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी, शिवरतन मेहता एवं गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता भी वहां मौजूद रहे जबकि आरपीएस शिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो बसें नि: शुल्क लगाई गई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के प्रबंधक विवेक मेहता ने बताया कि बाबा की यह पैदल निशान यात्रा करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला से प्रारंभ होकर सर्राफा बाजार, भगवान परशुराम चौक, सब्जीमंडी रोड़, बालाजी चौक व राव तुलाराम चौक होते हुए पाली गांव में स्थित बाबा जयराम दास के मंदिर में पहुंची। जहां भक्तों ने विधिवत्त पूजा अर्चना करके बाबा को अपनी-अपनी निशान चढ़ाई तथा समिति की ओर से कढ़ी कचौरी और जलेबी का प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान डीजे की धुन पर बाबा का गुणगान करते हुए 151 ध्वजा यात्री व सभी भक्तगण झूमते हुए चल रहे थे व मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के द्वारा बाबा की ध्वजा यात्रा का स्वागत किया जा रहा था।
इस अवसर पर कैलाश पाल वाले, सुभाष झूकिया, रीना गुप्ता, अर्चना मेहता, कुसुम मेहता, निशु मेहता, अनीता गुप्ता, मोहन अग्रवाल, राजेश, गोपेश मेहता, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, लक्की मेहता, अनिल खोरीवाला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Motorola G35 5G सिर्फ 10000 में अभी खरीदें