Mahendragarh News : सातवीं बार 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा बाबा जयरामदास का जन्मोत्सव

0
162
Baba Jairamdas's birth anniversary will be celebrated for the seventh time on October 15
संत शिरोमणि बाबा जयरामदास पाली।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्री बाबा जयराम दास सेवा समिति एवं श्री श्याम कृपा मंडल महेंद्रगढ़ द्वारा अनाज मंडी रेलवे रोड से हर वर्ष की भांति इस बार भी 15 अक्टूबर को बाबा जयरामदास धाम पाली के लिये विशाल पैदल ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। इस ध्वजा यात्रा में डीजे से बाबा के भजनों की धुन के साथ भक्त बाबा का गुणगान करते हुए अपने हाथों में बाबा की ध्वजा लेकर भक्तजन बाबा के धाम पाली पहुंचेगे।

जन्मोत्सव व निकाली जाएगी तृतीय भव्य पैदल ध्वजा यात्रा

प्रधान सुनील निम्बेड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को ही बाबा जयराम दास के धाम पाली में शाम को विशाल भंडारा किया जायेगा उसके बाद रात्रि को विशाल जागरण आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रशिद्ध भजन गयक साक्षी अग्रवाल जयपुर और सतेंद्र शर्मा महेंद्रगढ़ से अपनी मधुर वाणी से भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान करेंगे। उन्होंने सभी भक्तजनों से अनुरोध किया है कि वे इस भव्य आयोजन में शरीक होकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाये।

यह भी पढ़ें: Rewari News : विद्यार्थियों ने राम-रावण युद्ध का किया मनमोहक चित्रण