(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। गांव कुरहावटा में बाबा भीखमदास जी का दो दिवसीय विशाल मेला 24 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान लक्ष्मण सिंह व सत्यवीर सिंह लेफ्टिनेंट रिटायर्ड ने बताया कि 24 व 25 अगस्त को गांव कुरहावटा में विशाल मेले के दौरान खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेलों में ओपन कबड्डी, वालीबाल, कुश्ती दंगल  आयोजित किए जाएगें। कबड्डी के मैच 24 अगस्त से शुरू किए जाएंगे तथा खेलों का प्रसारण प्रसिद्ध स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स 4 गुणा 4 पर किया जाएगा। कबड्डी में विजेता टीम को 71 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा वहीं कबड्डी खेलों का शुभारंभ ग्राम पंचायत कुरहावटा की सरपंच अंजू देवी पत्नी राहुल यादव द्वारा किया जाएगा। कबड्डी की एंट्री फीस 1100 रुपये होगी। वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31 हजार रुपये व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। वॉलीबाल खेलों का शुभारंभ डा. राकेश कुमार जिला प्रमुख महेंद्रगढ़ द्वारा किया जाएगा।

वहीं वॉलीबाल के फाइनल मैच व भंडारे का शुभारंभ विधायक महेंद्रगढ़ राव दानसिंह द्वारा किया जाएगा। वहीं कुश्ती दंगल में 100 रुपये से लेकर 31 हजार रुपये तक की कुश्ती करवाई जाएगी। कुश्ती दंगल का शुभारंभ पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा द्वारा किया जाएगा वहीं पारितोषिक वितरण समारोह में भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौ. धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त की रात्रि को भव्य सांग सुभाष प्रचारी एंड पार्टी द्वारा आयोजित किया जाएगा। सांग में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी से डा. मनीष यादव मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे। भंडारे का आयोजन राजेश पुत्र भीखाराम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बाबा का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लें।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : चाय की दुकान से लेकर चौपालों तक चुनावी चर्चाएं शुरू