नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रयास संस्था की ओर से श्रीकृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके निर्देश एडीजीपी श्रीकांत जाधव के ने दिए थे।
इसमें सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह की ओर से की गई। नशा मुक्ति कार्यक्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसआई अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा किसी व्यक्ति के ही नहीं, बल्कि समाज के पतन का मुख्य कारण होता है। आज समाज में अस्थिरता, बढ़ते अपराधों का मुख्य कारण ही नशा होता है।
समाज में नशे के साथ बढ़ रहे अपराध
जैसे-जैसे समाज में नशा बढ़ रहा है वैसे-वैसे समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति को नशे की लत से परिवार एवं समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना ही इसका सर्वोत इलाज है। कुछ बीमारियों का इलाज ही बचाव है, जबकि कुछ बीमारियों से बचाव ही इसका इलाज है। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं में नशा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
नशा, एक बीमारी है जो युवाओं को अपनी चपेट ले रही है। उन्होंने कहा कि नशे के कारण क्षेत्र में लूटपाट, मारपीट, बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। परिवार में एक व्यक्ति द्वारा नशा करने पर पूरे परिवार को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। नशे करने से समाज के प्रति जो आपका दायित्व बनता है उनसे आप पीछे हट जाते है। नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान एसआई अनिल कुमार व उनकी टीम द्वारा नशा नहीं करने को लेकर विद्यार्थियों को शपथ भी दिलवाई।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर एएसआई सुरेश, एएसआई सतबीर, हैड कांस्टेबल अनिल, हैड कांस्टेबल भारत सिंह, सिपाही मन्दीप, मिडिल हेड सुरेंद्र, मनोज व संदीप म्यूजिक, मंजू ड्राइंग व प्रवीन कोथल सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत