- हकेवि में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
- जांट गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को किया जागरूक
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग और स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज द्वारा बुधवार को ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस‘ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग की सराहना की।
कुलपति ने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए विभाग के विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शोध अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के विभागाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिनेश कुमार ने स्वास्थ्य सेवा और महामारी की स्थिति में फार्मासिस्ट के योगदान के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम ‘फार्मासिस्ट्स- मिटिंग ग्लोबल हेल्थ नीड्स‘ है।
उन्होंने बताया कि फार्मास्युटिकल साइंसेज के विद्यार्थियों इंदु परिहार, राजन, शारदा, दिशांत, अब्दुल्ला, चित्रांशु, परवेश, यशोदा द्वारा विश्वविद्यालय के नशा उन्मूलन सेल के सहयोग से मंगलवार को जांट गांव में नशा मुक्त भारत अभियान और अंगदान पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक के माध्यम के आमजन को जागरूक किया। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अंगदान के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में इंदु और निकिता की टीम ने प्रथम, रसना और निकिता ने द्वितीय और दीक्षा व इशिता तथा अमानत व तापसी सरकार तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में गणित विभाग के सहआचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ. रवि कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
विभाग के संकाय सदस्य डॉ. सुमित कुमार, डॉ. तरुण कुमार डॉ. मनीषा पांडे ने विभिन्न कार्यक्रमों का समन्वय किया। साथ ही छात्र कार्यक्रम समन्वयक इंदु परिहार और शोधार्थी जितेन सिंह और रक्षा ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर प्रो. अंतरेश कुमार व प्रो. पवन कुमार मौर्य सहित भारी संख्या में विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित