Mahendragarh News : विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
153
Awareness program organized under World Breastfeeding Week
महिलाओं को स्तनपान के बारे में जानकारी देते आशा वर्कर कांता व रेखा।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। जिला में चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आज खंड स्तर पर सीडीपीओ कमला सोनी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आगामी 7 अगस्त तक चलेगा।
कार्यक्रम में आशा वर्कर कांता व रेखा ने संयुक्त रूप से उपस्थित महिलाओं को स्तनपान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नवजात शिशु के लिए पीला गाढ़ा चिपचिपा युक्त मां के स्तन का दूध कोलेस्ट्रम संपूर्ण आहार होता है जिसे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर ही शुरू कर देना चाहिए। सामान्यता बच्चे को 6 महीने की अवस्था तक मां का दूध ही पिलाना चाहिए।

इसके बाद स्तनपान कराने के साथ-साथ पौष्टिक पूरक आहार भी देना चाहिए। इस मौके पर सुपरवाइजर अनिता यादव, नीतू यादव, सुमन बाई, शिवानी, सीमा, चंचल, दर्शना, राजबाला, सुनीता कुमारी, सहायक संदीप कुमार, लिपिक पूनम, डीईओ सोनू, संदीप व करूणा उपस्थित थे।