(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रेनू यादव एवं महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. पविता यादव ने विधिवत रूप से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. रेनू यादव ने महिलाओं के अधिकारों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे समाज में अपने अधिकारों के संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए खड़ी हो सकें। उन्होंने महाविद्यालय के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराने और समाज में समानता की भावना को मजबूत करने में सहायक साबित होते हैं।
महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. पविता यादव ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि महिलाओं को समाज में अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए सशक्तिकरण की दिशा में आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि कानून और समाज में महिलाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए अनेक नीतियां और नियम बनाए गए हैं, परंतु इनका सही ज्ञान और समझ होना अत्यंत आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने भी इस विषय पर खुलकर चर्चा की और महिलाओं के अधिकारों के विभिन्न पहलुओं को समझने का प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में प्रश्न-उत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने महिलाओं के अधिकारों से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
डॉ. पविता यादव ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालय में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रेनू यादव ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापन किया और ऐसे और भी कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…