(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा के निर्देशानुसार 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक लैंगिक आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लियाा।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय यादव द्वारा विधिवत रूप से की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक बुराई है। उन्होंने इसके दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल विवाह न केवल बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता को भी प्रभावित करता है।
बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक बुराई : प्राचार्य डॉ. विजय यादव
कार्यक्रम के दौरान प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पविता यादव ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने ष्बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 और अन्य सरकारी प्रयासों जैसे वन स्टॉप सेंटर, पोक्सो अधिनियम, 2015, और पॉश अधिनियम, 2013 पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बाल विवाह से जुड़े कानूनों और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने बाल विवाह को समाप्त करने और इसके खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ ली। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे समाज में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे और किसी भी नाबालिग के विवाह की सूचना मिलने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे।
इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को यह समझाना था कि बाल विवाह एक अपराध है और इसे समाप्त करना हम सभी का नैतिक दायित्व है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ