Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में नशा मुक्ति पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन

0
153
Awareness lecture on de-addiction organised at Government College Mahindergarh
विद्यार्थियों को नशा मुक्ति पर जागरूक व्याख्यान देते विशेषज्ञ।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में रेड रिबन क्लब और एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य नशे की लत के दुष्परिणामों और इससे मुक्त होने के उपायों पर विचार-विमर्श करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और उन्होंने नशा मुक्ति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज के युवा वर्ग को नशे से बचाने के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि उनके मानसिक और सामाजिक जीवन को भी नष्ट कर देता है।

अभियान विद्यार्थियों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम

महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ. पविता यादव ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए नशे की लत से होने वाले विभिन्न दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने जीवन को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति की व्यक्तिगत समस्याओं को बढ़ाता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोमवीर ने नशा मुक्ति के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशे की लत से मुक्ति पाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन सही दिशा और मार्गदर्शन से इसे संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से बचने के लिए सही मार्गदर्शन और दृढ़ इच्छाशक्ति का महत्व समझाया। महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल प्रभारी प्रो. जितेन्द्र कुमार ने नशा मुक्ति अभियान की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि यह c है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उन्हें इस दिशा में और अधिक प्रयास करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए शपथ ली। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। महाविद्यालय में आयोजित इस जागरूकता व्याख्यान ने न केवल विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया, बल्कि उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जीने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर प्रो. विजय यादव, डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. सोमवीर, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अमिता कुमारी, डॉ. विकास गुप्ता सहित महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News :शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में भूमिका निभाएं विद्यार्थी: राजीव वत्स