(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ से दिल्ली पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा अवनी मित्तल पुत्री बेबी मित्तल एवं सुमित मित्तल महेंद्रगढ़ निवासी का चयन प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के लिए किया गया। विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा नवोदय विद्यालय समिति के माध्यम से आयोजित एक अनुभवात्मक साप्ताहिक शिक्षण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना एवं देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने बधाई देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Mahendragah News : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024