Mahendragarh News : अटेली विधायक सीताराम यादव ने 19 ग्राम सचिवालय व 3 उप स्वास्थ्य केंद्रों का किया शिलान्यास

0
83
Ateli MLA Sitaram Yadav laid the foundation stone of 19 village secretariats and 3 sub health centers.
ग्राम सचिवालयों का शिलान्यास करते अटेली विधायक सीताराम यादव।

(Mahendragarh News) अटेली। अटेली विधायक सीताराम यादव ने आज अटेली ब्लॉक में लगभग 15 करोड रुपए की लागत से बनने वाले 19 गांवों के ग्राम सचिवालय व उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया। ग्राम सचिवालयों में अटेली, बाछोद, बेगपुर, भिलवाड़ा, चंदपुरा, धनौंदा, गनियार, कांटी, खैरानी, महासर, मिर्जापुर, मोहल्लड़ा, नांगल, नावदी, नीरपुर राजपुर, रामपुरा, राता खुर्द, ताजपुर व उनिंदा गांव शामिल हैं। वहीं बिहाली, बजाड़ व तिगरा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्रों की बनने वाली बिल्डिंग का शिलान्यास किया।

अटेली विधायक सीताराम यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम सचिवालय पर लगभग 71.56 लाख व उप स्वास्थ्य केंद्र पर 45 लाख रुपए की लागत आएगी। वर्तमान सरकार में किसी भी क्षेत्र में विकास कार्य की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय सुनंदा क्षेत्र में विकास कार्य होते थे लेकिन वर्तमान सरकार में सभी क्षेत्रों में समान विकास कार्य किया जा रहे हैं। इस अवसर पर बीडीपीओ नवदीप सिंह, सभी गांवों के पंच, सरपंच, पार्टी के पदाधिकारी व गावों के गणमान्य लोग मौजूद थे।