(Mahendragarh News)  नारनौल। अटल भूजल योजना के तहत आज सिंचाई विभाग से उपमंडल अधिकारी राजेश वर्मा की अध्यक्षता में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कैनाल रेस्ट हाउस में लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से आइईसी एक्सपर्ट तुषार तांबेकर ने अटल भूजल योजना व उसकी रूपरेखा तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से ग्राउंड वाटर एक्सपर्ट रोहित शुक्ला ने ग्राउंड वाटर से संबंधित चुनौती और महेंद्रगढ़ जिले के भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नए भूजल संसाधन के विभिन्न तकनीकियों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

डा. अंकित गुप्ता (भूजल विशेषज्ञ जिला कार्यान्वयन भागीदार) ने प्रतिभागियों को आईओटी बेस्ड वाटर फ्लो मीटर, बैंगलुरु में चल रहे “वन रिचार्ज पिट् प्रति एकड़ स्कीम” के बारे जानकारी प्रदान की। साथ ही अटल भूजल योजन के तहत किए गए रिचार्जिंग कार्यों से भूजल में हुई वृद्धि के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उपमंडल अधिकारी राजेश वर्मा ने सिंचाई विभाग द्वारा किए गए ग्राउंड वाटर रिचार्ज संबंधी कार्यों और उसके द्वारा हुए फायदे तथा अटल भूजल योजनाके बारे में चर्चा की। कार्यशाला के दौरान सिंचाई विभाग से उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र जांगड़ा, मिकाडा से उपमंडल अधिकारी विकास यादव के अलावा कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग व असिस्टेंट सॉइल कांजेर्वेशन विभाग से अधिकारी मौजूद थे।