(Mahendragarh News) नारनौल। राजभाषा विभाग दिल्ली के सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) नरेंद्र सिंह मेहरा ने आज केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा का निरीक्षण किया। सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह मेहरा ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में हिंदी में कितने प्रतिशत कार्य हो रहा है इसकी जांच की।

इसमें पाया गया कि केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में कार्यालय से संबंधित 100 प्रतिशत कार्य हिंदी में ही किए जाते हैं। हिंदी के 100 प्रतिशत पत्राचार को देखकर निरीक्षक ने विद्यालय के प्राचार्य तथा सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने विद्यालय के राजभाषा अधिकारी उमाशंकर पंवार (हिंदी शिक्षक), भतेरी एवं एसपी अवाना के कार्यों के प्रति संतुष्टि प्रकट की। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने बताया कि विद्यालय में सभी शिक्षक हिंदी में कार्य करने में सक्षम हैं तथा हिंदी राजभाषा की प्रगति के लिए निरंतर कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अंतर राज्जीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित