(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में आज ललित कला क्लब के तत्वाधान में आर्ट्स एंड क्राफ्ट विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में कला के प्रति रुचि उत्पन्न करना और उनकी कलात्मक क्षमता को प्रदर्शित करना था। कार्यशाला के मुख्य वक्ता अनिल कुमार रहे, जिन्होंने फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स करने के बाद विद्यार्थी मास्टर डिग्री के माध्यम से अपने कलात्मक अभ्यास को और भी गहरा कर सकते हैं। कार्यशाला में उन्होंने पेंटिंग, चित्रकला और क्ले मॉडलिंग के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और उन्हें स्केचिंग के गुर सिखाए।
विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यशाला में भाग लिया और कला के प्रति अपनी रुचि दिखाई। ललित कला प्रभारी डॉक्टर परमीत कुमारी ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों में कला के प्रति जागरूकता बढ़ाती हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका देती हैं। कार्यशाला के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण ने अनिल कुमार के कार्य की सराहना की और भविष्य में इसी तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करने की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, डॉ. अनीता यादव, विकास गुप्ता, डॉ. संदीप कुमारी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आशीष सैनी ने ली अधिकारियों की बैठक