मारपीट कर नकदी छीनने और गाड़ी के साथ तोड़फोड़ में गिरफ्तार

0
225
Arrested for Snatching Cash and Vandalizing Car
Arrested for Snatching Cash and Vandalizing Car

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने गाड़ी के साथ तोड़फोड़ करने और मारपीट कर नकदी छीनने के मामले में मुख्य आरोपित को कब्जे में लिया है। पुलिस ने आरोपित को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लाई। आरोपित आर्म्स एक्ट के मामले में राजस्थान के जिला जयपुर जेल में बंद था। आरोपित की पहचान मनजीत वासी उन्हानी के रूप में हुई है।

इस पर लगभग एक दर्जन मामले दर्ज

पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित के खिलाफ पहले भी महेंद्रगढ़ व राजस्थान में हत्या, लूट, मारपीट, लड़ाई-झगड़े और आर्म्स एक्ट के तहत लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश वासी पड़तल ने थाना कनीना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ उन्हानी गया हुआ था, जब उन्हानी से वह अपने गांव पड़तल जा रहा था तो रास्ते में 3 गाडियां खड़ी थी और 15-20 आदमी बैठकर शराब पी रहे थे।

गाड़ी हटाने से शुरू हुआ था विवाद

रास्ते में खड़ी गाड़ियां हटवाने के लिए शिकायतकर्ता और उसका दोस्त गाड़ी से उतरे और उनको गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहा। इस पर उन सभी ने गाड़ियों से लाठी-डंडे निकालकर मारपीट करने लगे। शिकायतकर्ता की जेब से पैसे निकाल लिए। शिकायतकर्ता ने 5 नामजद और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने मुख्य आरोपित मंजीत को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है। मामले में पूछताछ के लिए आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन