- भाई ने लगाया दोस्त पर रूपए हड़पने के लिए छुपाकर रखने का आरोप
नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
पुलिस ने घर से ड्यूटी पर गए सेना के एक जवान के लापता होने का केस दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ के गांव बूचोली निवासी अरुण ने दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई विशाल जो की 16 कुमाऊं रेजीमेंट में करीब 3 साल से कार्यरत है।
एक महीने की छुट्टी आया था
जो बीती दिनांक 20 जुलाई 2022 को एक महीने की छुट्टी आया था। जिसे 17 अगस्त 2022 को इम्फाल में रिपोर्ट करनी थी। वह 16 अगस्त 2022 को सुबह लगभग 4 बजे अपने भाई को बस स्टैंड महेंद्रगढ़ छोड़ने आया था। वहां उसके भाई का दोस्त पड़ोसी गांव मेघनवास निवासी संदीप बस के पास मिला था। इस दौरान संदीप ने कहा की वह भी दिल्ली काम के लिए जा रहा है तथा वह विशाल को दिल्ली एयरपोर्ट तक छोड़ देगा।
कैंप से फोन आया कि विशाल ने ड्यूटी पर रिपोर्ट नहीं की
इसके बाद उसका भाई विशाल व संदीप प्राइवेट बस में बैठकर रेवाड़ी के लिए चले गये थे। बीती दिनांक 17 अगस्त 2022 को कैंप से फोन आया कि आपके लड़के विशाल ने ड्यूटी पर रिपोर्ट नहीं की है। जिस पर उसने अपने भाई विशाल के पास फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। फिर जब उसने विशाल के दोस्त संदीप के पास फोन किया तो उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था।
रूपये हड़पने के लिए विशाल को छुपा रखा
फिर उन्होंने घर का फोन नम्बर पता करके फोन किया तो संदीप की मम्मी ने कहा की उनकी तो अपने लड़के से बात हो रही है। आप अपने लड़के विशाल के बारे में खुद पता कर लो, हमे नहीं पता। उसके भाई विशाल ने 9 अगस्त को अपनी तनख्वाह पर 10,00,000 का लोन लिया है। उन्हें शक है की उसके भाई के रूपये हड़पने के लिए संदीप ने विशाल को छुपा रखा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लापता सेना के जवान विशाल की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के बैन एसवाईएल गीत पर नई सूचना, इसे पढ़ें
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान