Mahendragarh News : सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

0
79
Applications invited for Sushma Swaraj Award
डीसी डॉ. विवेक भारती।
  • महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 16 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : डीसी डॉ. विवेक भारती
  • 5 लाख व प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिए जाएंगे पुरस्कार

(Mahendragarh News) नारनौल।  हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार 2024-25 के सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक महिलाएं पुराना लघु सचिवालय प्रथम तल पर स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 16 दिसंबर तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। इसके बाद गठित कमेटी की सिफारिश पर मुख्यालय पर भेजा जाएगा।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किया जाता है।सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए 5 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाएगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपना संपूर्ण बायोडाटा साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के दूरभाष नंबर 01282-252331 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

आवेदन के लिए ये हैं शर्तें

1. नामांकित व्यक्ति का जन्म हरियाणा में होना चाहिए और महिलाओं के लिए काम किया हो।
2. संबंधित क्षेत्र में नामांकित व्यक्ति की उपलब्धि स्पष्ट और अच्छी तरह से प्रलेखित होनी चाहिए।
3. नामांकन की तिथि पर नामांकित व्यक्ति जीवित होना चाहिए।
4. नामांकित व्यक्ति की उपलब्धियों का सत्यापन किया जाना चाहिए और वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
5. उस महिला को प्राथमिकता दी जाएगी जो काफी संघर्ष और प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद जीवन की मुख्यधारा में आई हो।
6. चयन का एकमात्र मानदंड प्रदर्शन और महिलाओं के हित के लिए उनका समर्पण होगा।
7. नामांकित व्यक्ति को निर्धारित आवेदन प्रपत्र पर संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस/उपायुक्त को एक शपथ पत्र के साथ इस घोषणा के साथ आवेदन करना चाहिए कि उसके/संस्थान के खिलाफ किसी भी मंच/विभाग/न्यायालय आदि में जांच के लिए और किसी भी गलत मामले में कुछ भी प्रतिकूल लंबित नहीं है। भविष्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कुप्रबंधन पाए जाने पर पुरस्कार एवं धनराशि सरकार को वापस कर दी जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें :  Mahendragarh News : शादियों का सीजन शुरू होते ही बाल विवाह रोकने को प्रशासन अलर्ट