• डॉ. अम्बेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत पंजीकरण 10 नवंबर तक

 (Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) तथा एचसीएस की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु स्थापित डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डेस) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

इच्छुक विद्यार्थी आगामी 10 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने नए सत्र के लिए शुरु हुई पंजीकरण की प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन के इच्छुक विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

डेस के कोर्डिनेटर प्रो. अन्तरेश कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रद्धत यह केंद्र पिछले दो वर्षों में आईएएस, आईपीएस, एचसीएस सहित अन्य सराकारी नौकरियों हेतु लगभग 50 अभ्यर्थियों को कोचिंग के माध्यम से सफलता प्रदान करा चुका है। उन्होंने बताया कि इस कोचिंग के लिए केवल एससी ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं, जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रूपए वार्षिक से कम है। साथ ही किसी भी वर्ग से संबंधित 25 अभ्यर्थियों को सशुल्क दाखिले का अवसर उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2024 है। भारत सरकार इस योजना में अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित हुए सभी अभ्यर्थियों को डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चार हजार रूपए प्रति माह की दर से वजीफा भी दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक