(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। गांधीयन सोसायटी द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वीडियो भाषण प्रतियोगिता में आरपीएस के दो विद्यार्थियों अनुष्का व रेहान ने 10-10 हजार रुपए के नकद पुरस्कार जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, डिप्टी सीईओ कुनाल राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी, विंग हैड अनिता अहलावत ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
विजेताओं को गांधीयन सोसायटी करेगी 10-10 हजार रुपए से सम्मानित
इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी आज शिक्षा व खेलों के अलावा जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अन्यर्राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसका पूरा श्रेय आरपीएस परिवार की कड़ी मेहनत का परिणाम है। सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें समय पर उचित मंच का मिलना आवश्यक है।
विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि गांधीयन सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वीडियो भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्रा अनुष्का व छात्र रेहान के जुनून और रचनात्मकता भरे भाषण को सुनकर 10-10 हजार रुपए के नकद पुरस्कार के लिए चयनित किया है। दोनों विजेताओं को 24 फरवरी को गुरुग्राम में होने वाले सम्मान समारोह में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स
यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स