- स्नातक कार्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग 05 सितंबर को
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेन्द्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जारी दाखिले की प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आवेदकों का दाखिले के लिए स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि विश्वविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
शैक्षणिक एवं परिषद् शाखा के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में उपलब्ध रिक्त सीटों में दाखिले के लिए ब्लेंडेड मोड में स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आवेदक निर्धारित तिथि को ऑनलाइन माध्यम से या विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में उपस्थित होकर काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए 05 सितंबर को स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी ही स्पॉट काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। स्पॉट काउंसलिंग का शिडयूल, रिक्त सीटों का विवरण व अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
फोटो- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेन्द्रगढ़।
यह भी पढ़ें : Jind News : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय नर्सरी में फलों के वृक्षारोपण का हुआ आयोजन