हरियाणा पुलिस में एसआई के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक और आरोपित को किया गिरफ्तार

0
337
Mahendragarh News/Another accused arrested for cheating in the name of getting job in the post of SI in Haryana Police
Mahendragarh News/Another accused arrested for cheating in the name of getting job in the post of SI in Haryana Police
आज समाज डिजिटल,  Mahendragarh News :
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : थाना सदर महेंद्रगढ़ पुलिस ने हरियाणा पुलिस में एसआई के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 22,50,000 रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित से मामले की पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस द्वारा पहले चार आरोपितों को किया जा चुका है जिनसे करीब 14 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। अश्वनी कुमार वासी बचीनी जिला महेंद्रगढ़ ने थाना सदर महेंद्रगढ़ पुलिस को नामजद व्यक्तियों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका संपर्क कुछ व्यक्तियों से हुआ था जिन्होंने बतलाया कि उनकी पहुंच बहुत अच्छी है और किसी भी नौकरी में लगवा सकते हैं।

शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी

उन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि नौकरी लगवाने के लिए पैसे लगेंगे और हरियाणा पुलिस में एसआई के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए की मांग की थी। जिन्होंने शिकायतकर्ता को विश्वास में लेकर शिकायतकर्ता के दोहते को हरियाणा पुलिस में एसआई के पद पर नौकरी लगवाने के लिए 22,50,000 रुपए लिए थे। जो शिकायतकर्ता ने आरोपितों को मनी ट्रांसफर, इंटरनेट और फोन पे आदि के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए थे। लेकिन आरोपित समय-समय पर शिकायतकर्ता को झूठा आश्वासन देते रहे। लेकिन आरोपितों ने शिकायतकर्ता के दोहते को न ही नौकरी लगवाया और पैसे वापस लेने पर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया था।

चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार

मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने नौकरी लगवाने के नाम पर 22,50,000 रुपए की धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपितों परीक्षित, रवि झांझड़िया, प्रदीप और धोलाराम उर्फ धोलिया को पहले गिरफ्तार किया था। आरोपित परीक्षित वासी नांगल हरनाथ को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। जिससे पुलिस ने ढाई लाख रुपए बरामद किए थे। मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने दूसरे आरोपित रवि झांझड़िया वासी जयपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ में 10 लाख रुपए बरामद किए थे। पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपित प्रदीप वासी चिड़ावा झुंझुनूं राजस्थान को गिरफ्तार कर पूछताछ में 1 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए थे।

अनजान व्यक्ति या सोशल मीडिया साइटों पर अपने दस्तावेज अपलोड ना करें

पुलिस ने इस मामले में एक ओर आरोपित रामचंद्र वासी गोठड़ी चिड़ावा थाना बागड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या सोशल मीडिया साइटों पर अपने दस्तावेज अपलोड ना करें। सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी में रिक्त पदों की भर्ती के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट या संबंधित विभाग के अधिकारी से ही संपर्क करें। सरकारी पदों और प्राइवेट कंपनियों में नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले ठगों से बचें और नौकरी लगवाने के नाम पर पैसों का लेनदेन ना करें।