Mahendragarh News : अंजली निशुल्क झुग्गी पाठशाला के बच्चों को बांटी पाठ्य व खाद्य सामग्री

0
208
Mahendragarh News : अंजली निशुल्क झुग्गी पाठशाला के बच्चों को बांटी पाठ्य व खाद्य सामग्री
अंजली निशुल्क झुग्गी पाठशाला में बच्चों को सामग्री बांटने पहुंची रवीना प्रेमी।

(Mahendragarh News) सतनाली। कस्बे में सामाजिक संस्था एक छोटी सी पहल ग्रामीण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित की जा रही अंजलि निशुल्क झुग्गी पाठशाला में हरियाणा पुलिस की नव चयनित सिपाही रवीना प्रेमी ने बच्चों को खाद्य व पाठ्य सामग्री भेंट की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को ठंड से बचाव के लिए टोपी भी बांटी तथा बच्चे को पूरी रूचि के साथ शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया।

संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी

उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार होती है व आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षा के साथ साथ सही समय पर सही मार्गदर्शन मिलने पर सफलता की राह आसान हो जाती है। इससे पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष नीरज सतनाली ने ट्रस्ट द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय समय पर समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान क्षेत्र में भी सक्रिय भागीदारी के साथ कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए अंजली निशुल्क झुग्गी पाठशाला पांच वर्षो से संचालित की जा रही है। इस मौके पर मनीषा, शिवम सुरेहती, नितेश, रवि वालिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नेशनल चैंपियनशिप का पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं