Mahendragarh News : अंतरास्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल में राष्ट्रीय थिएटर प्रमोटर अवॉर्ड से सम्मानित होंगे अनिल कौशिक

0
102
अंतरास्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल में राष्ट्रीय थिएटर प्रमोटर अवॉर्ड से सम्मानित होंगे अनिल कौशिक
अंतरास्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल में राष्ट्रीय थिएटर प्रमोटर अवॉर्ड से सम्मानित होंगे अनिल कौशिक

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ निवासी याहा के निदेशक अनिल कौशिक को अंतरास्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल में नेशनल थिएटर प्रमोटर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उनको यह सम्मान टीवी और फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता राजेंद्र गुप्ता द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।

रंग थिएटर ग्रुप द्वारा 100 दिन के विश्व के सबसे लंबे नाट्य उत्सव का आयोजन

रंग थिएटर ग्रुप द्वारा 100 दिन के विश्व के सबसे लंबे नाट्य उत्सव का आयोजन राजस्थान के अलवर में किया जा रहा है। इस नाट्य उत्सव में 9 देशों के साथ-साथ राष्ट्र की 91 अलग-अलग राज्यों की टीमें भाग ले रही है। यह नाट्य उत्सव विश्व का सबसे लंबा चलने वाला नाट्य उत्सव है। इस उत्सव का सबसे बड़ा नेशनल थिएटर प्रमोटर अवॉर्ड प्रसिद्ध रंगकर्मी एवम् टीवी कलाकार अनिल कौशिक को प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि हरियाणा में रंगमंच को पहचान दिलाने में अनिल कौशिक का विशेष योगदान रहा है।

कौशिक अपने जमाने के प्रसिद्ध धारावाहिक टीपू सुल्तान, मिस्टर सी एम में अभिनय करने के साथ-साथ टेली फिल्म पहल, हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है में अहम किरदार निभा चुके है। इनके द्वारा निर्देशित एवम् अभिनीत नाटकों ने अनेक बार राष्ट्र स्तर पर अवॉर्ड प्राप्त किए है। स्मरण रहे कि हरियाणा कला परिषद् के निदेशक एवं हरियाणा सरकार में राज्य सांस्कृतिक नोडल अधिकारी के रूप में रहते हुए हरियाणा को राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इन्हें गवर्नर अवॉर्ड के साथ-साथ अनेक अवॉर्ड देकर भारत व राज्य सरकार सम्मानित कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro 5500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर: डीसी