Mahendragarh News : अमित मिश्रा ने किया 56वीं बार रक्तदान

0
169
Amit Mishra donated blood for the 56th time
रक्तदान करते अमित मिश्रा।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। भाजपा के जिला महामंत्री और रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य अमित मिश्रा ने आज लाला मंगतुराम महाशय की धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में 56वीं बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की।

अमित मिश्रा ने बताया कि उन्होंने छात्र जीवन से जब छात्र राजनीति शुरू की तभी से ही अपने एक गुरु से प्रेरणा लेकर रक्तदान शुरू किया और जीवन में 100 बार रक्तदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया। अभी तक अमित मिश्रा 37 वर्ष की आयु में 56 बार रक्तदान कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि रक्तदान करके मन को एक संतुष्टि मिलती है। रक्त किसी भी फैक्ट्री में या मशीन द्वारा तैयार नहीं किया जा सकता है। रक्त केवल मानव शरीर में तैयार होता है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिये।

अमित मिश्रा अभी तक रक्तदान के साथ साथ 13 रक्तदान शिविर लगाकर 1000 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित करा चुके हैं। उनके इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें रेडक्रॉस सोसायटी एवम् जिला प्रसाशन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।