(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की है। देशभर में पार्टी प्रत्येक बूथ पर अपना स्थापना दिवस मनाती है। महेंद्रगढ़ जिले में यह कार्यक्रम मनाया जाये इसके लिए पार्टी संगठन में जिला महामंत्री अमित मिश्रा को जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी है।
जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव ने आज जिले की टीम की घोषणा
जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव ने आज जिले की टीम की घोषणा की । जिसमे जिला महामंत्री अमित मिश्रा को जिला संयोजक वहीं राजेन्द्र यादव, पूर्णचंद गोठड़ी, राजेन्द्र लाम्बा को जिला सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ-साथ जिले के सभी 14 मंडलों के संयोजक और सह संयोजकों की भी टीम बनाई गई है।
जिला महामंत्री और इस कार्यक्रम के संयोजक अमित मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सभी 771 बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी